जानकारी के अनुसार प्रयागराज छिवकी की और जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रात करीब 9 बजे बोहानी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी बोगी के पहिये बेपटरी हो गए। हालांकि इस हादसे से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं हादसे की सूचना ट्रैन के गार्ड और ड्राइवर द्वारा नजदीकी रेलवे स्टेशन और पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर को दी गई। इसके बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति के मद्देनजर एक के बाद एक खतरे के सायरन बज उठे। बताया जा रहा है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर से क्रेन वैगन रवाना कर दी गई है। जिसके पहुंचे के बाद बेपटरी पैसेंजर की बोगियों को पटरी पर लाने की कोशिश होगी।
गाडरवारा-पिपरिया स्टेशनों पर रुकीं ट्रेनें: ये हादसा बोहानी रेल स्टेशन के बजाय थोड़ा पहले मेन लाइन पर होना बताया जा रहा है। इसके चलते जबलपुर की जाने वाली डाउन दिशा की ट्रेनों के पहिये भी बोहानी के पूर्व स्टेशनों पर थम गए हैं। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन पिछले डेढ़ घंटे से खड़ी है।