नरसिंहपुर। ब्रह्मसत्य संजीवनी संस्था की सदस्यों ने बीते दिवस काली मंदिर परिसर में बेल के 75 पौधों का वितरण कर लोगों को इन पौधों का औषधीय एवं धार्मिक महत्व बताया। सदस्यों ने कहा कि पुरातन काल से ही धार्मिक कार्यों में उपयोग किए जाने वाले व कछ विशेष वृक्षों-पौधो जैसे वटवृक्ष, तुलसी, नीम, पीपल, बेलपत्र आदि का बहुत महत्व है। संस्था की अध्यक्ष नीना बुधौलिया ने बताया की गत 3 वर्षो से संस्था के द्वारा समाज की महिलाओं को खुशी के हर अवसर पर पौधा सौगात में दिया जाता है। गुरू पूर्णिमा पर पौधा वितरण में श्रीमतीं बुधौलिया, मंजूलता पांडे, विवेक पांडे, शालिनि दुबे, संध्या कोठारी, सुनंदा भट्ट, अरुणा दुबे, नंदिता चौबे, प्रीति नेमा, सपना शर्मा, भारती रघुवंशी, सुनीता शर्मा, मीना शर्मा, दीपा नेमा, प्राची नेमा आदि की उपस्थिति रही।