Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा के कोरंटाइन सेंटर में टूटा शिक्षक का हाथ, सरकारी अस्पताल में नहीं मिला इलाज

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। जिले के विभिन्न् अस्पतालों, चेकपोस्टों और क्वारन्टीन सेंटरों पर बडी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी चल रही है। शुक्रवार दोपहर को क्वारनटाइन सेंटर वृन्दावन गार्डन,गाडरवारा में शिक्षक कौशल ठाकुर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भमका की ड्यूटी थी। अचानक ऊपर से लोहे का पाइप गिरा तो वे अपने को बचाने के लिए दाैडे तो गिर पड़े, जिसमें उनका हाथ टूट गया। साथी शिक्षकों द्वारा 108 बुलाकर शासकीय चिकित्सालय लाया गया परन्तु अस्पताल में कोई व्यवस्था न होने के कारण निजी चिकित्सकों से इलाज व प्लास्टर चढ़वाया। वहीं घटना के बाद भी शिक्षा विभाग के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा संवंधित की कोई खोज खबर नहीं ली गई। इस बात को लेकर शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है, शिक्षक संगठनों ने जितने भी शिक्षक कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं उन सबको बीमा के दायरे में लाने की माँग शासन से की है तथा शिक्षक का चिकित्सा का पूरा खर्चा उठाने की मांग की है।