सीहोर. एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत बुधनी के खिलौनों का चयन कर आगामी कार्रवाईयां की जा रही है। जिले में दुग्ध उत्पादन की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हए दुग्ध उत्पाद को खिलौने के सहायक उत्पाद के रूप में चयन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों तथा जिले में दुग्ध उत्पाद के निर्माताओं के साथ बैठक आयोजित कर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में दुग्ध से उत्पाद बनाने वाले उद्योंगों को उनकी क्षमता का विस्तार करने के साथ ही नये उद्योग लगाने के लिए जिले और जिले के बाहर के उद्यमियों को आमंत्रित करने के साथ ही सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादकों किसानों प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें क्या क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं इस पर मंथन किया गया। उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी तथा कृषि विभाग की भूमिका पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के तहत दुग्ध उत्पादन और दुग्ध उत्पादों के निर्माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उद्योगों के लिए भूमि आंवटन, डायवर्सन, सड़क, पानी बिजली की उलब्धता के साथ ही उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर और जिले में संचालित दुग्ध उत्पाद उद्योगो के संचालक अनिल दांगी एवं अमित कुकलोद उपस्थित थे।