नरसिंहपुर: 88 साल के वरिष्ठ अधिवक्ता को बीच सड़क लात-घूंसों से पीटकर किया घायल, देखें वीडियो
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में शनिवार दोपहर 88 वर्षीय बुजुर्ग व वरिष्ठ अधिवक्ता को लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया गया। घटना की वजह पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्रदत्त जैन सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र जैन मंदिर परिसर में किसी केस के सिलसिल में पहुंचे थे। यहां से बाहर निकलने पर मुख्य मार्ग में उनके साथ आरोपित आशीष पिता शांतिलाल जैन द्वारा किसी बात को लेकर विवाद, गाली-गलौच शुरू कर दी गई। रोड किनारे खड़े बुजुर्ग अधिवक्ता कुछ समझ पाते इसके पहले ही आरोपित ने उन पर हाथ उठाया दिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें सड़क पर पटक दिया, जिसके कारण कुछ देर तक श्री जैन अचेत भी रहे। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाते। हालांकि तत्काल वहां मौजूद दो-तीन लोगों ने युवक को मारपीट करने से रोका। घटना की जानकारी लगने पर बुजुर्ग के अधिवक्ता पुत्र शलभ जैन ने पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद थाना कोतवाली को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।