ग्वालियर : शहर के फल एवं सब्जी विक्रेताओं के पंजीयन एवं खाद्य लाइसेंस के लिए बाल भवन में शिविर 22 जुलाई को
ग्वालियर शहर के सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं के पंजीयन एवं खाद्य लायसेंस के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विशेष शिविर का आयोजन 22 जुलाई 2021 को बाल भवन में प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जा रहा है।
अपर आयुक्त स्वास्थ्य संजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे ईट टू राइट चंैलेंज प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला ग्वालियर द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया है। जिसमें खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के तहत खाद्य संरक्षा प्रशासन द्वारा नगर निगम ग्वालियर के समन्वय व सहयोग से बाल भवन पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर के समस्त फल व सब्जी विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन गूगल पोर्टल पर भी आवेदन कर किए जा सकते हैं। शिविर में फल एवं सब्जी विक्रेता आधार कार्ड की छाया प्रति एवं एक फोटो तथा मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं तथा खाद्य लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।