Khabar Live 24 – Hindi News Portal

रिपब्लिक-डे कैंप से लौटे एनसीसी कैडेट्स का हुआ सम्मान

नई दिल्ली में रिपब्लिक डे कैंप 2022 में भोपाल ग्रुप का नाम रोशन कर लौटे, कैडेट्स का एनसीसी मुख्यालय में सम्मान किया गया। एवीएसएम, पीवीएसएम, वायएसएम (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नायडू ने सभी 16 कैडेट्स को मेडल और पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया। उन्होंने डीजीएनसीसी प्रशस्ती-पत्र से सम्मानित 3 कैडेट्स को भी प्रोत्साहित किया।

लेफ्टिनेंट जनरल नायडू ने एनसीसी कैडेट के रूप मे अपने अनुभव कैडेट्स के साथ साझा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन के गठन को एक बड़ा ही महत्व पूर्ण कदम बताया। लेफ्टिनेंट जनरल नायडू एनसीसी के नेवल विंग के भूतपूर्व कैडेट रहे है। डीजीएनसीसी के तरफ से ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप भोपाल ब्रिगेडियर संजोए घोष ने लेफ्टिनेंट जनरल नायडू को एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन सदस्यता का पत्र दिया। ब्रिगेडियर संजोए घोष ने भी अधिक से अधिक एनसीसी के पुर्व कैडेट्स को एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन से जुड़ने के लिया आमंत्रित किया।