पूर्व मंडी सदस्य ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सरपंच बोलीं-फायरिंग की

सड़ूमर ग्राम पंचायत का मामला

0

 नरसिंहपुर/गाडरवारा। ग्राम पंचायत सड़ूमर में शनिवार को दो पक्षों में जमीन पर आधिपत्य का विवाद इस कदर गहराया कि सरपंच मोना कौरव थाने में गोली चलाने की शिकायत करने पहुंच गईं। इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंडी सदस्य ने सरपंच पर गबन व भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है।
रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूर्व मंडी सदस्य शैलेष सिंह व अन्य ने बताया कि ग्राम पंचायत सडूमर में सरपंच मोना कौरव के कार्यकाल में शासकीय राशि का मनमाने ढंग से दुरुपयोग हुआ है। उनके द्वारा पंचायत में विभिन्न् मदों से ग्राम विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि का अपने पद का दुरुपयोग कर राजनीतिक रसूख के चलते भारी भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए घोटालों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया कि तालाब के सुंदरीकरण, पुरानी स्कूल के भवनों व जगह को बेचने, मनरेगा योजना, गुणवत्ताहीन घटिया वाटर सप्लाई लाइन समेत शासकीय भूमि और भवन पर अवैध उन्होंने कब्जा किया है। विभिन्न् निर्माणों में राशि के दुरुपयोग की का आरोप लगाया गया है।
सरपंच ने की फायरिंग की शिकयत

प्रेसवार्ता के पूर्व शनिवार दोपहर सड़ूमर सरपंच मोना कौरव ने थाने में आवेदन देकर कहा था कि राव शैलेष सिंह द्वारा दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग की गई है। उनका आरोप रहा कि दोपहर से देर शाम तक पुलिस द्वारा उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उन्होंने एसपी व आईजी तक से इस संबंध में बात की थी।
कृषि भूमि नापने के दौरान विवाद
शनिवार को समीपी ग्राम मौजा सडूमर खसरा नंबर 362 में कृषि भूमि नापने राजस्व विभाग का अमला पहुंचा था। भूमि स्वामी राव संदीप सिंह पिता कुमारेंद्र सिंह, राव सुधीर सिंह पिता अजीत सिंह कौरव के बीच जमीनी विवाद हो गया। दोनो पक्षों द्वारा पुलिस थाना पलोहा में आवेदन भी दिया गया है। इस बारे में पलोहा थाना प्रभारी विश्राम सिंह धुर्वे ने बताया दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं। मामला जांच में हैं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी का ये भी कहना रहा कि सरपंच मोना कौरव द्वारा गोली चालन की शिकायत की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat