Khabar Live 24 – Hindi News Portal

होशंगाबाद के मूक-बधिर छात्र की संदिग्ध मौत, फ्रीजर में रखा शव, रिपोर्ट का इंतजार

नरसिंहपुर। होशंगाबाद जिले से ई पास लेकर गाडरवारा तहसील के ग्राम पचामा में आए मूकबधिर छात्र की होम कोरंटाइन के दौरान शनिवार सुबह मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम, एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मृतक के श्ाव का कोविड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक शव को मृतक के घर ही एक सुरक्षित स्थान पर फ्रीजर में रखने की व्यवस्था की गई है।
गाडरवारा से लगे ग्राम पचामा निवासी गोपाल गोलंदाज का मूकबधिर पुत्र लक्ष्मीनारायण 19 वर्ष होशंगाबाद के संकल्प विद्यालय मालाखेड़ी में कक्षा 12वीं में पढ़ता था। जो 21 मई को ई पास के आधार पर सालीचौका आया था जिसकी क्वारंटाइन सेंटर पर जांच के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया। एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह लक्ष्मी उठा और चाय भी पी। कुछ देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीओपी सीताराम यादव, उपथाना प्रभारी मुकेश विसेन ने जंहा घटनास्थल की जांच की। वहीं डॉ. शिल्पा कौरव, डॉ. केएस राजपूत, डॉ. नीलेश पटेल, डॉ. हरिओम कौरव, ह्वीएस पटैल, दुर्गेश यादव, डॉ. गुलाब ठाकुर ने शव की जांच करते हुए सैम्पलिंग के बाद शव को फ्रीजर में रखवाने की कार्रवाई कराई। तहसीलदार विनोद कुमार साहू मौके पर जांच कर रहे है। जिला अस्पताल से भी जांच के लिए टीम पहुंची है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक के सेम्पिल की जांच रिपोर्ट तीन दिन में आएगी जिससे गाडरवारा से शव रखने फ्रीजर बुलाया है और तीन दिन तक शव सुरक्षित रखा जाएगा। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे अंतिम संस्कार की कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम कोटवार को मामले में निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं।