नरसिंहपुर। सीबीएसई की कक्षा दसवीं के छात्र पहली बार बोर्ड परीक्षा देंगे. ऐसे में उन्हें ये जानकारी होना बेहद जरुरी है कि वे परीक्षा कक्ष में किन साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और किन का नहीं. इस सम्बन्ध में सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया है. इसके मुताबिक, दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिका में सिर्फ नीली स्याही वाले पेन से ही लिखने की अनुमति होगी. काले या अन्य रंग की स्याही वाले पेन से लिखने की मनाही है. हालाँकि उत्तर कॉपी पर डायग्राम, टेबल आदि बनाने के लिए विद्यार्थियों को पेंसिल के उपयोग की अनुमति होगी. इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र में यूनिफार्म में आना होगा, साथ में स्कूल का परिचय पत्र होना जरुरी है.