प्राइवेट छात्रों के प्रवेश पत्र पर प्राचार्य और अभिभावकों के हस्ताक्षर जरुरी नहीं
सीबीएसई ने सभी केंद्राध्यक्षों को जारी किया सर्कुलर
नरसिंहपुर। सीबीएसई की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए राहत की खबर ये है कि, यदि उनके प्रवेश पत्र पर प्राचार्य या अभिभावकों के हस्ताक्षर नहीं हैं तो भी उन्हें परीक्षा दे वंचित नहीं किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में सीबीएसई ने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे सभी प्राइवेट परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दें। चाहे सीबीएसई द्वारा जारी उनके एडमिट कार्ड पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर हों या न हों। हालांकि, बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर अभिभावकों और उम्मीदवार के हस्ताक्षर को अनिवार्य बताया है।
बोर्ड ने कहा कि ये निर्देश कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट परीक्षार्थियों को आने वाली अड़चनों को खत्म करने के लिए दिए गए हैं। बता दें, 15 फरवरी से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई हैं। अभी वैकल्पिक व अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं।