Khabar Live 24 – Hindi News Portal

केवाईए से आप 9वीं-10वीं में ही जान जायेंगे आपके बच्चे की रूचि किस विषय में अधिक

फाइल फोटो

नरसिंहपुर। बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूल स्तर पर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा ऐच्छिक होगी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा विषय में अपनी रुचि पता कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी कक्षा 11वीं में विषय चयन के लिए टेस्ट देकर अपनी रुचि पता कर सकते हैं। इस टेस्ट के जरिए 10वीं में प्रवेश के साथ ही स्टूडेंट्स की क्षमताओं का आंकलन भी किया जाएगा। सीबीएसई सर्कुलर के अनुसार इस परीक्षा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। छात्र स्कूल की लॉगइन आईडी का उपयोग करके परीक्षा में भाग ले सकते हैं।