Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सीबीएसई ने जारी की 2019 टॉपर्स की आंसर शीट, खबर लाइव 24 पर सबकी लिंक

नरसिहंपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से ही शुरू हो चुकी हैं। फ़िलहाल वैकल्पिक व अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं मुख्य विषयों की परीक्षा में छात्रों को मदद देने सीबीएसई ने 2019 के विभिन्न विषयों के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं जारी की हैं। छात्र इसके माध्यम से ये जान सकेंगे कि परीक्षा में किस तरह उत्तर लिखा जाए, जिससे बेहतर अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। सीबीएसई द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड की गई इन उत्तर पुस्तिकाओं की लिंक विषयवार नीचे दी गयी है।

2019 सीबीएसई बोर्ड  कक्षा 10वीं के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं

सामाजिक विज्ञान (Social science)
गणित (Mathematics)
सामान्य अंग्रेजी (Communicative English)
अंग्रेजी भाषा और साहित्य (English Language and Literature)
हिन्दी अ (Hindi A)
हिन्दी ब (HIndi B)
विज्ञान (Science)


2019 सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं
अर्थशास्त्र  (Economics)
गणित (Mathematics)
मनोविज्ञान(Psychology)
इतिहास(History)
व्यवसायिक अध्ययन(Business Studies)
जीव विज्ञान (Biology)
अंग्रेजी अ ( English Core)
अंग्रेजी ब  (Elective English)
हिन्दी अ (Hindi Core)
हिन्दी ब (Elective Hindi)
रसायन विज्ञान (Chemistry)
भौतिक विज्ञान (Physics)
लेखाशास्त्र (Accountancy)
जीव विज्ञान (Biology)
अर्थशास्त्र (Ecomomics)
भूगोल (Geography)
राजनीति शास्त्र(Political Science)