Khabar Live 24 – Hindi News Portal

केन्द्रीय जेल में किया गया आर्ट ऑफ लिविंग ”एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम का आयोजन

नरसिंहपुर। केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में जेल अधीक्षक  में  04 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग ”एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम  ” (प्रिजन प्रोग्राम पार्ट – 2) का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों का शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुडऩे योग्य बनाना है साथ ही जेल में परिरूद्ध रहने के दौरान बंदियों को तनाव मुक्त रहने की कला सिखाना भी है। इससे पहले इसी वर्ष माह अप्रैल में  आर्ट ऑफ लिविंग ”प्रिजन  प्रोग्राम” के 04 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को प्रशिक्षित किया गया था, उन्हीं बंदियों को इस एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम (प्रिजन प्रोग्राम पार्ट – 2) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जेल मुख्यालय एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष भर के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। बंदियों को तनावमुक्त करने एवं सकारात्मकता की ओर अग्रसर करने हेतु केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमे कुल 37 बंदियों द्वारा भाग लिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकोट गुजरात से आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक राजेश मेहता  द्वारा बंदियों को एडवांस मेडिटेशन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक  अरविंद कुमार शर्मा ( जिला जेल प्रोग्राम समन्वयक) भी सहप्रशिक्षक के रूप  राजेश मेहता जी के साथ   प्रात: 07.00 बजे से संध्या 06.00 बजे उपस्थित रहे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेल के सभी अधिकारियों द्वारा जेल अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बंदियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए लगातार प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मुख्य प्रहरी श्री चतुर्वेदी का सुरक्षा अधिकारी के रूप में सराहनीय सहयोग रहा।