नरसिंहपुर। भारत सरकार के केन्द्रीय दल/ इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम- आईएमसीटी ने जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा बुधवार एवं गुरूवार को लिया। केन्द्रीय दल में शामिल भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालक दलहन/ डीपीडी डॉ. एके तिवारी, डीजीएम (रीजन) एफसीआई वीरेन्द्र कुमार भारती और अन्य सदस्यों ने खेतों में जाकर फसलों को अति वर्षा तथा कीट व्याधि से हुए नुकसान का जायजा लिया।
कलेक्टर से चर्चा
केन्द्रीय दल के सदस्य संचालक दलहन/ डीपीडी डॉ. एके तिवारी और अन्य सदस्यों ने सर्किट हाऊस नरसिंहपुर में कलेक्टर वेद प्रकाश से जिले में अतिवृष्टि और कीटव्याधि से फसलों को हुये नुकसान के बारे में चर्चा की। सोयाबीन की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली किस्में विकसित करने, फसलों के विविधीकरण, खेती की लागत कम करने और उपज के अच्छे दाम दिलाने की दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने, इंटर क्रापिंग, जैविक खेती आदि से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई।