Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नर्मदा किनारे शराब के नशे में झूमने का वीडियो देख सीईओ ने सचिवों को किया निलंबित

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत   केके भार्गव ने जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांवरपाठा के सचिव भैंरोप्रसाद तिवारी और ग्राम पंचायत नैनवारा के सचिव गोविंद सिंह पटैल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन दोनों ग्राम पंचायत सचिव को पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के विपरीत अशोभनीय कृत्य करके कदाचरण करने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबन अविध में ग्राम पंचायत सचिव श्री तिवारी एवं श्री पटैल का मुख्यालय जनपद पंचायत करेली रहेगा। दोनों ग्राम पंचायत सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। उक्त दोनों ग्राम पंचायत सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांवरपाठा के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया गया है। प्रतिवेदन के अनुसार वैश्विक महामारी के संवेदनशील वातावरण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव भैंरोप्रसाद तिवारी एवं गोविंद सिंह पटैल का नर्मदा किनारे शराब का नशा करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शराब का नशा करते पाए गए। इस अशोभनीय कृत्य को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए उनको निलंबित किया गया। निलंबन आदेश मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं।