नरसिंहपुर: बिजली अधिकारी घर पहुंचे पूजा करने, उसके पहले ही चोरों ने भगवान का चांदी छत्र समेत लाखों का सामान कर दिया पार

0

नरसिंहपुर। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। रात को गश्ती में बरती जाने वाली ढिलाई चोरों का हौसला बढ़ा रही है। इसका उदाहरण बरहटा गांव है। जहां एक सूने घर से चोरों ने भगवान के चांदी के छत्र समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। जानकारी के अनुसार बरहटा निवासी सहेंद्र श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक इन दिनों जबलपुर में रहते हैं। वह बिजली कंपनी के बड़े अधिकारी रहे हैं, वर्तमान में उनका पूरा परिवार जबलपुर में रहता है। शनिवार को जब वे यहां अपने स्वजनों के साथ पूजा करने आए तो उनके होश उड़ गए। घर का कीमती सामान बिखरा पड़ा था और भगवान के मुकुट, चांदी के छत्र आदि गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सहेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए का कीमती सामान चुरा लिया है। सागौन का पुराना फर्नीचर और दरवाजे तक चुरा लिए हैं। पूर्व में उन्होंने उन्होंने थाना में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat