चीचली में दबंगों ने हरिजनों पर किया प्राणघातक हमला, 4 घायल, 2 गंभीर, 1 रेफर
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। चीचली थानांतर्गत गांगई गांव में हरिजन परिवार पर दबंगों ने कुल्हाड़ी, लाठियों से हमलाकर 4 लोगों को घायल कर दिया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। इसमें से एक को गाडरवारा अस्पताल से रेफर किया गया है। ये वारदात शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। चोंकाने वाली बात ये है कि घटना के बाद मदद के लिए पीडितजन पुलिस को लगातार सूचित करते रहे लेकिन 4 घंटे तक उन्हें सहायता नहीं मिली। जैसे तैसे पीडितजन घायलों को लेकर गाडरवारा अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जिले दूरस्थ गांव गांगई में शनिवार शाम करीब 6 बजे हरिजन परिवार के खेत में राधेश्याम कामथ के मवेशी घुसकर फसलों को चट कर रहे थे। ये देखकर नीलेश अहिरवार पिता ओमकार 45 वर्ष व उसके भाइयों ने मवेशियों को खेत से खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी जब मवेशी मालिकों को हुई तो उन्होंने एकजुट होकर हमला कर दिया। लाठी, कुल्हाड़ी से हुए इस हमले में नीलेश पिता ओमकार अहिरवार, तीरथ पिता ओमकार, अभिषेक और राहुल घायल हो गए।
घायलों को लहूलुहान कर आरोपी मुकेश, दिन्नु, राधेश्याम समेत 20-25 लोग मौके से फरार हो गए। इस हमले में नीलेश के सिर में गहरे जख्म आए हैं, जबकि तीर्थ के हाथ में गहरी चोट के अलावा पैर में फेक्चर होना बताया गया है। नीलेश को गाडरवारा अस्पताल से रात करीब 10.30 बजे रेफर कर दिया गया। जबकि तीन घायल गाडरवारा के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना के चार घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
घायल तीरथ ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी चीचली पुलिस को दी लेकिन 4 घंटे बाद तक वह मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद जैसे-जैसे पीड़ित गाडरवारा अस्पताल पहुंचे, जहां उनके बयान लिए गए। रात पौने 11 बजे तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने कागजी कार्रवाई में जुटी रही।