नरसिंहपुर। घर के आंगन में खेल रही छह साल की मासूम को गोदी में उठाकर ले गए एक हैवान ने गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका की हालत बिगड़ने और उसके रोते हुए घर आने पर मामला परिजनों को पता चला। इसके बाद ग्रामीणों ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी को पकड़कर करेली पुलिस के हवाले किया। वहीं बालिका को जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बीते मंगलवार की शाम करेली थानांतर्गत एक गांव सि्थत घर में खेल रही थी। उसे गुड़ भट्टी में काम करने वाला आरोपी मुनीर पिता इंतसार आलम, निवासी बागोवाली थाना नईमंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेशआलम कुरकुरे और गुड़ खिलाने का प्रलोभन देकर अपने साथ गांव से लगे एक गन्ने के खेत पर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बालिका रोते हुए अपने घर आई और परिजन ने उसकी बिगड़ी हालत पर पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी। इसके बाद परिजन रात को ही उसे लेकर अस्पताल के लिए दौड़े। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने पीडि़ता व परिजनों के बयान दर्ज किए। शून्य पर अपराध दर्ज किया। बताया जा रहा है कि जैसे ही घटना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी लगी तो उन्हें आरोपी को दबोच लिया और करेली पुलिस के हवाले कर दिया।
मिलों-भटि्टयों में बाहरियों की पड़ताल नहीं: जिले मंे गन्ना पिराई सत्र की शुरुआत के साथ ही शुगर मिलों और गुड़ फैक्टरियों में सैकड़ों कारीगर, मजदूर काम करने पहुंचे हैं। इनमें से अधिकांश महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश से संबंधित हैं। ये सभी अगले तीन-चार माह तक यहां रहेंगे। किस जगह कितने बाहरी व्यकि्त काम करने आए हैं, इसकी जानकारी तक शुगर मिलों, फैक्टरियों द्वारा थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। न ही जिले की पुलिस ही इनकी पहचान, आपराधिक रिकार्डो की पड़ताल ही शुरू कर सकी है। मासूम से दुष्कर्म की इस घटना के बाद नागरिक मिलों, भटि्टयों में कार्यरत लोगों की पहचान करने की मांग करने लगे हैं। मामले में करेली टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी मुनीर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ हो रही है। उसके विरुद्ध पॉक्सो व अन्य धाराओं के तहत अपराध की कायमी होगी।