चीचली कांड- सीबीआई से कराई जाए निष्पक्ष जांच नहीं तो आंदोलन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। चीचली थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए घटनाक्रम में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरुवार को फिर ग्रामीणों ने तहसील जाकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गाडरवारा के छीपा तिराहा सुखदेव भवन के पास दोपहर में ग्रामीण एकत्रित हुए और वहां से मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए नारे लगाते हुए तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पूरे मामले की यदि जल्द सीबीआई से निष्पक्ष जांच कर वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों ने एक बार फिर यह बताया कि पैतृक जमीन के विवाद की रंजिश के कारण बेकसूर लोगों पर झूठा मामला दर्ज कराया गया है।
गुरुवार की दोपहर चीचली थाना क्षेत्र के दो ग्रामों से ग्रामीणों की भीड़ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए तहसील पहुंची। ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न् संगठनों से जुड़े पदाध्ािकारी मौजूद रहे। एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन देकर बताया गया कि चीचली थाना क्षेत्र में जो घटनाक्रम हुआ है उसमें 5 लोगों पर झूठा मामला दर्ज कराया गया है। मामले की निष्पक्ष रुप से सीबीआई से जांच होना चाहिए। जांच के उपरांत जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने बाध्य होंगे जिसकी जबाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण विधायक सुनीता पटेल के निवास पहुंचे और उन्हें भी ज्ञापन दिया। जिसमें विधायक ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रमेश राय, अखिलेश राय, बड़ीबाई, रामकली चौधरी, आलोप बाई, बालचंद चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिता रवि शेखर जायसवाल, सुभाष राय, कैलाश राय, हेम कुमार राय, रुपेश राय, पूर्व पार्षद अखिलेश राय, मनोज राय, योगेश गुप्ता, एड. अनुज चौकसे, मनीष जायसवाल, दुर्गा चौकसे, मनोज राय, संजय राय, सरपंच राघवेंद्र कौरव, सरपंच संगम राय, मुकलेस कौरव, अजमेर सिंह, छत्रपाल सिंह, टंटू चौधरी, दशरथ सिंह ठाकुर, अमर सिंह, मुरारी नागवंशी आदि की उपस्थिति रही।