नरसिंहपुर। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांगे्रस नेता देवेंद्र पटैल गुड्डु चीचली थाना अंतर्गत गैंगरेप की शिकार हुई 35 वर्षीय मृतक दलित महिला के गांव पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि न्याय की इस लड़ाई में वे उनके साथ हैं। तदुपरांत श्री पटैल ने अपने साथियों सहित गाडरवारा पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि 3 दिनों तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी जब महिला को न्याय नही मिला तो उसे आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा। पुलिस कर्मियों की उच्च स्तरीय जांच हो जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लग सके। इन्होंने मांग की है कि संपूर्ण घटना की उच्च न्यायालय के किसी भी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाये। मृतका के परिजनों को तत्काल 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये एवं किसी एक परिजन को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी प्रदान की जाये। कांग्रेसजनों ने अनुसूचित जातियों के लोगों पर निरंतर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए राज्यपाल से मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है। एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित कार्रवाई न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलन की चेतावनी दी।