Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: चीचली जनपद की छैनाकछार पंचायत का सचिव निलंबित, जीआरएस व सरपंच पर भी नजर

नरसिंहपुर। जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत छैनाकछार ग्राम पंचायत में हुए भारी भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम दृष्टया सचिव राजेंद्र वर्मा की संलिप्तता पाई गई है। इसे देखते हुए जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने सचिव को निलंबित कर दिया है। जबकि सरपंच व रोजगार सहायक (जीआरएस) पर जल्द ही गाज गिर सकती है। इनके संबंध में प्रतिवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, रिकवरी का नोटिस थमाया जाएगा।
ग्राम पंचायत छैनाकछार ए में प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सभी तरह के सार्वजनिक निर्माण कार्यों में हेराफेरी, गड़बड़ी के आरोप सरपंच गोपाल मेहरा, सचिव राजेंद्र वर्मा व रोजगार सहायक सुनील कौरव पर ग्रामीणों ने लगाए थे। इसे लेकर वे कई बार शिकायत भी कर चुके थे। 20 मार्च को तो गांव के मस्तु यादव ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर शिकायत की थी कि रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने के लिए घूस मांग रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों सतीश कौरव, पवन कौरव, आशीष ठाकुर, मंगल ठाकुर, बुल्ला ठाकुर आदि ने भी शिकायत करते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश को बताया था कि ग्राम पंचायत में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की तिकड़ी भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने ये भी बताया था कि पूर्व में की गई शिकायतों पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच जनपद पंचायत चीचली के सीईओ से भी कराई थी। जिसमें रोजगार सहायक की लापरवाही उजागर हुई थी। साथ ही नयाखेड़ा में बनाया गया श्मशान घाट अनुपयोगी और पंचायत क्षेत्र में पौधरोपण करना भी नहीं पाया गया था। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कागजों पर ही ओडीएफ की बात भी सामने आई थी। इस मामले को खबरलाइव 24 डॉट इन ने बीती 20 मार्च को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। चूंकि अगले दिन रविवार था, इसलिए इस प्रकरण में जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने सोमवार को अवकाश से लौटने पर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद मंगलवार 23 मार्च को मिले प्रतिवेदन के बाद आखिरकार जिपं सीईओ ने छैनाकछार ए के सचिव राजेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया है।
इनका ये है कहना
ग्राम पंचायत छैनाकछार ए में गड़बड़ी के मामले में सचिव की संलिप्तता को लेकर ही प्रतिवेदन मिला है, जिसके आधार पर उसे निलंबित किया गया है। सरकारी राशि में कितने की गड़बड़ी हुई है, इसके लिए नए सिरे से प्रतिवेदन का इंतजार है। इसके बाद रोजगार सहायक व सरपंच को नोटिस जारी किए जाएंगे।
कमलेश कुमार भार्गव, जिला पंचायत सीईओ, नरसिंहपुर।