नरसिंहपुर: एनटीपीसी गाडरवारा में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने फहराया तिरंगा
एनटीपीसी गाडरवारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना से जुड़ी एहतियातों का पालन करते संपन्न हुआ। प्रदीप्त कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात सीआईएसएफ के जवानों द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी। सीआईएसएफ द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया। इस पावन अवसर पर सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए देश को स्वतंत्र कराने वाले उन सभी शहीदों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुती देकर हमें आजादी दिलाई।
मुख्य महाप्रबंधक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक मजबूत प्रजातंत्र और आर्थिक शक्ति के तौर पर राष्ट्र को विकसित किया है। इस अवसर पर उन्होने सुनहरे भविष्य की कामना करते सभी को शुभकामनाएं दीं। संकल्प व्यक्त करते उन्होने कहा कि सशक्त टीम भावना,कर्त्तव्यपरायणता तथा उन्न्त कार्य निष्पादन से कंपनी के साथ साथ महान राष्ट्र के औघोगिक एवं आर्थिक विकास में सर्वस्व योगदान करेंगे।
अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रबंधन द्वारा कोविड-19 से निपटने के उपायों,व्यापक जागरूकता अभियान तथा कोविड-19 प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए जिला नरसिंहपुर प्रशासन को प्रदान किये गये सहयोग के बारे में जानकारी दी। अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने इस क्षेत्र के विकास में एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत करवाये गये विभिन्न कार्यां का उल्लेख भी किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने यह संदेश दिया कि हम राष्ट्र प्रेम की भावना से यह संकल्प लें कि विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढते हुए राष्ट्रीय विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मुख्य महाप्रबंधक ने जीवन ज्योति अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों,नर्सों व पारामेडिकल कर्मियों को लगन के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहण करने के लिये बधाई दी। अवनि मंडल द्वारा भी कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्र्म के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने सभी उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियो एवं एसोसिएट कर्मचारियों को कोरोना काल में अपने अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
इसी कड़ी में नर्मदा विहार टाउनशिप में एक फ्रीडम रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों ने अपनी कारों को सजा कर रैली में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक द्वारा नर्मदा विहार गेट के नवीनीकरण और क्लिम्स का उद्धघाटन किया गया। नर्मदा विहार टाउनशिप में सभी के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।