Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोरोना मरीजों से न करें भेदभाव, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने किया लोगों से आग्रह

नरसिंहपुर।   कोविड- 19 के साथ जुड़े सामाजिक भेदभाव और रोग के प्रति पूर्वाग्रहों के कारण जनसमुदाय में भय व चिंता उत्पन्न होती है। कोविड- 19 से पीड़ित व्यक्तियों की देखरेख करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, पुलिस आदि को भी संक्रमण के बारे में डर और गलत सूचना के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया में प्रचलित मैसेज के कारण भी भ्रांतियां फैलती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविड- 19/ कोरोना के मरीजों से भेदभाव नहीं करें।
कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिये सावधानियां बरतने के बावजूद भी यदि कोई अधिकारी/ कर्मचारी संक्रमित होता है, तो उनकी गलती नहीं होती है। मुश्किल परिस्थितियों में रोगी के साथ परिवार को सहयोग और समर्थन की आवश्यकता होती है।