भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करने शनिवार को मुरैना मुख्यालय पहुँचे। उन्होंने कहा कि मुरैना में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इस स्थिति में स्थानीय प्रशासन पूरी सजगता से कार्य करें। कोरोना सेम्पलिंग में वृद्धि की जाये, जिससे समय रहते कोरोना संक्रमितों की पहचान की जाकर उनका समुचित उपचार पुख्ता रणनीति के साथ सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जिले की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाये, बिना स्क्रिनिंग के जिले की सीमा से किसी को न आने दिया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना मुख्यालय पर जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया, महापौर अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि जिले में संक्रमित व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट में आए व्यक्ति एवं सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिये सेम्पलिंग का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। अब तक लगभग 9 हजार 90 सेम्पल कराए गए हैं, जिनमें 945 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें एक्टिव संक्रमित 464 हैं तथा 476 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 5 व्यक्तियों की संक्रमण से मृत्यु हुई। संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री मिली है। जिले में संचालित 9 फीवर क्लीनिक में इलाज के लिये आए मरीजों की सेम्पलिंग भी प्रमुखता से कराई गई है। संक्रमण का कोई भी मरीज अत्यंत गंभीर स्थिति अर्थात वेंटीलेटर पर नहीं है। मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। जिले में कन्टेनमेंट क्षेत्र की निगरानी में वार्ड समितियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। कलेक्टर ने कोरोना से निपटने के लिये बनाई गई नई रणनीति एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी।