शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को एक करोड़ श्रद्धा निधि देने की घोषणा
शहीद की प्रतिमा, मार्ग का नामकरण, परिजन को सरकारी नौकरी
सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पडिया गांव पहुँचकर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ सतना जिले के ग्राम पडिया पहुँचकर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री धीरेन्द्र ने भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे अमर शहीद के चरणों में मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत शहीद त्रिपाठी के परिवार को श्रद्धा निधि एक करोड़ रुपए प्रदान की जाएगी। राज्य शासन शहीद परिवार के साथ खड़ा है। स्व. त्रिपाठी की पत्नी अथवा परिवार की इच्छानुसार किसी एक परिजन को शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी। विद्यालय अथवा किसी संस्थान का नाम शहीद त्रिपाठी के नाम पर किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम के मार्ग का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा।