छिंदवाड़ा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में 88 घंटे का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। बैठक में आज निर्णय लिया गया कि जिले के नगरीय क्षेत्रो में तथा शहर से लगे 5 किलोमीटर तक के एरिये में 1 अप्रैल रात्रि 10 बजे से सोमवार 5 अप्रेल सुबह 6 बजे तक 88 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में लाॅकडाउन संबंधी आदेश दिये हैं।