गोटेगांव: डाक्टर पांडे के घर हुई चोरी में साढ़े चार लाख के आभूषण-नकदी बरामद, पुलिस की गिरफ्त में ये चोर

0

 

गोटेगांव। शहर के डॉक्टर पांडेय के घर हुई चोरी में आरोपितों से बरामद स्वर्ण व चांदी के सामान।

गोटेगांव। शहर के डॉक्टर पांडेय के घर हुई हाइप्रोफाइल चोरी का पर्दाफास पुलिस की विशेष टीम ने कर दिया है। घटनाक्रम में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 89 हजार रुपये नकद समेत करीब साढ़े चार लाख रुपये के जेवर, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार चोरी की इस वारदात में गोटेगांव के इब्बू उर्फ इमाम पिता चांद खान 21 वर्ष जागृति नगर भगत सिंह वार्ड व जीशान पिता निशार खान 19 वर्ष बजरंग वार्ड को गिरफ्तार किया गया है। करीब 10 दिन तक चली जांच में पुलिस को मुखबिर से इन दोनों के बारे में पता चला। इन्हें हिरासत में लेने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इनके पास से एक चांदी का कड्डोरा, चांदी की कर्बन झालर, एक जोड़ी चांदी की पुरानी तोडल, छोटा चांदी का फरसा, 7 पायल, चांदी की ताबीज, पत्र, 26 सिक्के, 15 जोड़ चांदी की पायल व सिंगल चांदी की पायल के अलावा चूड़े, चिलम, चांदी की कटोरी के साथ-साथ सोने के सिक्के, झुमकी, 29 नग राशि रत्न, रुद्राक्ष, स्वर्ण पत्रक व पीतल के सामान आदि बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपितों के पास से 89 हजार 200 रुपये नकदी भी जब्त की गई। सोने-चांदी व पीतल के आभूषण व सामानों की अनुमानित कीमत 3 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है। विदित हो कि गोटेगांव शहर की इस बड़ी वारदात के मद्देनजर एसपी विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व एएसपी सुनील शिवहरे व एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के अलावा नरसिंहपुर स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी के अलावा एसआइ दिलीप सिंह, विजय द्विवेदी, संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक महेंद्र शुक्ला, आरक्षक भास्कर पटेल, चंद्रप्रकाश पटेल, लक्ष्मी नागपुर, सायबर सेल नरसिंहपुर से आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, धारा सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat