नरसिंहपुर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच पद के चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए स्थान निर्धारित

0


नरसिंहपुर।  त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य सोमवार 13 दिसम्बर  को प्रात: 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र सोमवार 20 दिसम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रोहित सिंह द्वारा पंच/ सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसरों के सहयोग के लिए जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के समूह- क्लस्टर स्तर पर एआरओ की नियुक्ति की गई है। एआरओ निर्धारित स्थानों पर पंच/ सरपंच पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
   इस सिलसिले में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के स्थान प्राथमिक शाला भवन डोंगरगांव नर्मदा के अतिरिक्त कक्ष में ग्राम पंचायतों ढाना, हीरापुर, बंदरोहा, अमोदा, डोंगरगांव (नर्मदा), मुर्गाखेड़ा, बंधी और पिठहेरा (बंधी) के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा जीपी अठ्ठया, ग्राम पंचायत भवन मलाहपिपरिया में ग्राम पंचायतों घाटपिपरिया, गुड़वारा, झामर, चंद्रपुरा, बम्हौरी, करहैया (नर्मदा), तिन्दनी, मलाहपिपरिया, नयागांव, बड़गुवा के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर डिस्नेट मुकेश कुमार, ग्राम पंचायत भवन धमना में ग्राम पंचायतों मुराछ, इमलिया- गरारू, गरारू, नयाखेड़ा, सगौनी खुर्द, धमना, खापा, मचवारा के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर डिस्नेट हरीश कुमार चौरसिया, ग्राम पंचायत भवन सुपला में सुपला, रानी पिंडरई, घाट पिंडरई, बेलखेड़ा व झिरीखुर्द के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर डिस्नेट  गंगाराम रैदास, कार्यालय जनपद पंचायत नरसिंहपुर के पश्चिमी कक्ष में ग्राम पंचायतों धुवघटगौंड़ी, जरजोला, खमरिया (जरजोला), डोगरगांव (अंडिया), सूरजगांव के लिए एआरओ सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे, नवीन खंड स्रोत समन्वयक जनपद पंचायत नरसिंहपुर में ग्राम पंचायतों रौंसरा, खमतरा, मगरधा, नकटुआ, देवरीकला, धुबघट, रानी पिपरिया के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर एलके डेहरिया, ग्राम पंचायत भवन डांगीढाना में ग्राम पंचायतों पांसी, डोकरघाट, भरवारा, बहोरीपालकलां, मुड़िया, डांगीढाना, चौराखेड़ा, सहजपुरा, चीलाचौनकला, खुरपा के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर डिस्नेट यशवंत सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत भवन सिंहपुरबड़ा में ग्राम पंचायतों नवलगांव, सिंहपुरबड़ा, लौकीपार, सिमरिया, बारूरेवा, धवई, भैंसा, पाला, कल्याणपुर के लिए एआरओ सहायक यंत्री राअबालोसा नहरकैलाश सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत भवन बचई में ग्राम पंचायतों करहैया (बचई), बबरिया, चीलाचौनखुर्द, बचई, बकौरी, देवनगर नया, पस्ताना के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहरआशीष दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत भवन मुंगवानी में ग्राम पंचायतों मुंगवानी, पांजरा, गोंगावरी, पाठा पिपरिया, गड़रिया, लिघारी, पिपरिया, डुडवारा के लिए एआरओ कार्यपालन यंत्री राअबालोसा नहर डिस्नेट मनीष पटैल और ग्राम पंचायत भवन गोरखपुर में ग्राम पंचातयों पीपरपानी, ऊसरी, आलोद, रातामाटी, बिचुआ, गोरखपुर, खमरिया- नारिया, मेहगांव, कोदरासकलां के लिए एआरओ उपयंत्री राअबालोसा नहर पीएल अहिरवार पंच एवं सरपंच पद के उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat