Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : चर्च ग्राउंड में उड़ी रंग-बिरंगी पतंगें, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

नरसिंहपुर। आजादी की लड़ाई में जिले के स्वतंत्र वीर युद्धाओं का अमूल्य योगदान रहा है, नरसिंहपुर जिले के हीरापुर से राजा हिरदेशाह, चीचली के मंशाराम, गोरा बाई, नरसिंहपुर के छोटेलाल काछी ऐसे अनेक योद्धाओं के दम पर आजादी की लड़ाई में हमारे जिले के भी वीर युद्धाओं का योगदान है उक्त बात प्रयास शिक्षण एवं सामाजिक समिति एवं सहकार समिति द्वारा चर्च ग्राउंड में आयोजित पतंग महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल ने कही।
आजादी अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के विभिन्न 52 शहरों में तीन दिवसीय उड़ान अभियान के तहत सांस्कृतिक,
रांगोली एवं पतंग उत्सव का आयोजन कराया गया। इसी तारतम्य में नरसिंहपुर जिले में प्रयास शिक्षण एवं सामाजिक समिति एवं सहकार समिति द्वारा शासन की गाईड लाइन के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जालम सिंह पटैल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां हमारी परंपरा को जीवित रखते हैं वहीं कार्यक्रम में अमर शहीदों के बारे में जानकारी देना भी प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रयास संस्था के डायरेक्टर कुंवर विक्रांत पटैल, भाजपा नेता बंटी सलूजा के अलावा मंच पर अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। इस अवसर पर सहकार संस्था से मनीष कटारे द्वारा स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

शहीदों के आर्दशों से मिलती है प्रेरणा- उदय प्रताप
समापन सत्र में क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अमर
शहीदों और महापुरूषों के आदर्श सिद्धांत हमें प्रेरणा देते है। देश की
आजादी और खुशहाली में उनके योगदान को हम सब कभी भुला नही पायेंगे। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सिंह ने रांगोली, पतंग प्रतियोगिता के
प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, छात्र एवं नगर के युवा सहित नागरिक बड़ी संख्या में स्टेडियम ग्राउंड में मौजूद होकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। समापन समारोह में ठा. राजीव सिंह, नवीन अग्रवाल, सुनील जाट, खुमान सिंह पटैल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रयास शिक्षण एवं सामाजिक संस्था के इंद्रकुमार गिरी (सूरज), प्रशांत नेमा, अंचल यादव, शिवशंकर साहू, मयंक दुबे, नीरज साहू, रूकमणी ठाकुर, सौरभ मेहरा, अंजीता श्रीवास्तव, यासमीन खान, राधा साहू, दिनेश सेन, राहुल जाट सहित सहकार संस्था से अनुराग मिश्रा, राहुल शर्मा, प्रमोद चौरसिया, जय सोनी, उमेश राघव, आशीष नामदेव, प्रवीण जाट, राजू खान, सुनील प्रजापति आदि मौजूद रहे। मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री एवं आभार प्रदर्शन प्रयास संस्था के डायरेक्टर कुंवर विक्रांत पटैल द्वारा किया।
दो दिवसीय रहा कार्यक्रम
प्रयास शिक्षण एवं सामाजिक समिति, सहकार समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रंृखला में 13 एवं 14 जनवरी को रांगोली प्रतियोगिता व पतंग उत्सव किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही आजादी की लड़ाई और शहीदों के बारे में चर्चा की गई। वहीं निर्णायक के रूप में श्रीमति सोनम सिंह, श्रीमति श्वेता जैन, वन स्टाप सेंटर की प्रशासक श्रीमति संध्या काले,
बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमति रंजीता कौरव, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति शीलु यादव उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा बच्चों को पतंग और धागा के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के चलते मास्कों का भी वितरण किया गया।