गोटेगांव नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नूरी मोहल्ला में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी जागरूक नागरिक सचिन कौरव द्वारा करीब 5 वर्ष पहले सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की गई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई के बजाय अधिकारी इसे विभिन्न स्तरों पर फारवर्ड करते रहे।नागरिक द्वारा शिकायत न उठाने के कारण आखिरकार अधिकारी नींद से जागे। गुरुवार को तहसीलदार पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय के इंजीनियर रमात्री व नपा की टीम सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्होंने कुछ अतिक्रमण चिंहित भी किए। इसके बाद बुलडोजर बुलवाकर अतिक्रमण तोड़ा भी गया। हालांकि ये कार्रवाई सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने से मुक्त रही। शिकायतकर्ता के अनुसार शासकीय भूमि की पूरी जगह पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया बल्कि कुछ ही भूमि का अतिक्रमण हटाते हुए समझौता कर कार्रवाई की गई है।