नरसिंहपुर: मरीज को भगवान मानकर करें उसकी सेवा- मुख्यमंत्री
नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा बायपास रोड के समीप स्थित लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल के शुभारंभ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्री राव लक्ष्मी नारायण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सच्चे पुत्र या पुत्री अपने जन्मदाताओं को बिसारते नहीं हैं, बल्कि उनके संस्कारों को आगे बढ़ाते हैं। सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रेम और अस्पताल शुभारंभ के अवसर ने राजनैतिक दूरी भी मिटा दी। ऐसे दृश्य मन को आनंद से भर देते हैं। श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की जरूरत है। भगवान नरसिंह की भूमि में इसकी शुरूआत होना बड़ी बात है। अस्पताल केवल लाभ कमाने के लिए नहीं है, यह सेवा का सबसे बड़ा काम है। उन्होंने अस्पताल के संचालकों से अपेक्षा किये कि वे मरीज को भगवान मानकर उसकी सेवा करें। किसी भी गरीब को अस्पताल से बगैर इलाज के नहीं लौटने दें।