नरसिंहपुर : कोटवारों को वर्दी में रहने के आदेश, बगैर सूचना के अनुपस्थित सीएमओ को कारण बताओ नोटिस, चौगान किले में सोलर लाइट लगवाने के निर्देश

0

कलेक्टर रोहित सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय- सीमा की बैठक  में बगैर सूचना के अनुपस्थित सीएमओ गाडरवारा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोविड- 19 अनुग्रह सहायता राशि वाले प्रकरणों को प्राथमि‍कता से निराकृत करने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने चौगान किले में विभिन्न प्वाइंट्स पर सोलर लाइट लगवाने के निर्देश जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को दिये। उन्होंने किले में रंगीन लाइटें लगवाने की बात कहीं। श्री सिंह ने कहा कि चौगान में तालाबों का जीर्णोद्धार हो। नल एवं ट्यूबवेल आदि की व्यवस्था ईईपीएचई करें। चौगान जाने वाले मार्ग पर राहगीर व पर्यटकों के लिये बैठने की व्यवस्था ईपीडब्ल्यूडी करायें। खेलकूद गतिविधियॉ भी आयोजित कराई जायें। चौगान से संबंधित सौंपे गये इन कार्यों की समीक्षा अगली टीएल बैठक में की जायेगी।

कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय और माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीपीएल के प्रकरणों को गंभीरता से निराकृत करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि बाल विवाह नहीं हों इसके लिये संबंधित अधिकारी व अमला विशेष रूप से सक्रिय होकर कार्य करे।

कलेक्‍टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि कोटवार वर्दी में रहें। को‍टवारों की बैठकें आयोजित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat