Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: बेटे का शव लेकर कलेक्टर बंगले के सामने परिजनों का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम, पुलिसबल

नरसिंहपुर। जहर खाकर जिला अस्पताल में भर्ती 23 साल के युवक की मौत के बाद मंगलवार रात परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कलेक्टर बंगले के पास शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में ठीक इलाज न मिलने के आरोप लगाए।

जानकारी के अनुसार धनारे कॉलोनी निवासी मृतक अमित पिता राजेंद्र दि्ववेदी 23 वर्ष के शव का बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। अमित ने मंगलवार को अपने घर के कमरे में सल्फॉस का सेवन कर लिया था। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस मामले में मृतक के पिता राजेंद्र दि्ववेदी मंगलवार की राति्र को अपने बेटे का शव लेकर कलेक्टर बंगले के सामने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि उनके बेटे को तुरंत उपचार मिल जाता तो वह शायद वह आज जीवित होता। वे कलेक्टर रोहित सिंह से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन कलेक्टर निवास में उपसि्थत ही नहीं थे। तब एसडीएम राजेश शाह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाइश दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि युवक के एडमिट होते ही उसका उपचार शुरू कर दिया गया था, जिसकी फुटेज उपलब्ध है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी का कहना था कि युवक द्वारा जहर सेवन किए जाने के कारण का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ के अलावा उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। वहीं उनके पिता द्वारा इलाज में लापरवाही के जो आरोप लगाये गये हैं, उसकी जांच हेतु अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज भी मंगाई गई है। बुधवार को जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन का कहना था कि युवक को गंभीर सि्थति में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल आने के तुरंत बाद उसे डि्रप चढ़ाकर इलाज शुरू कर दिया गया था। आरोप सामने आने के बाद इससे संबंधित फुटेज भी निकाले गए हैं।