Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर:20 अगस्त तक के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा 10 अगस्त में दिये गये निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से विचार- विमर्श के बाद पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने दंप्रसं 1973 की धारा 144 के तहत 20 अगस्त 2021 तक के लिए नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

         इस सिलसिले में जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे, परंतु बड़े धार्मिक आयोजनों (ईदगाह को छोड़कर) में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थितजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी धार्मिक/ पूजा स्थल पर एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थितजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

         समस्त प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुल सकेंगे। सिनेमा घर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किये जा सकेंगे। सिनेमा घर संचालक को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराना होगा। सभी वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर सकेंगे और निर्माण गतिविधियां सतत चलेंगी। जिम एवं फिटनेस सेंटर 50 प्रतिशत क्षमता पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुल सकेंगी। सभी खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे परंतु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे।

         सभी रेस्टोरेंट एवं क्लब शतप्रतिशत क्षमता से कोविड- 19 की शर्त का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम संख्या 100 हो सकेंगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन के पहले प्रदाय करना जरूरी होगा। अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति दी जा सकेगी।