Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत 15 दिन तक अनअटेंड रहती है, तो संबंधित के विरूद्ध 500 रूपये का जुर्माना: कलेक्टर रोहित सिंह

नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जे विल्सन, डीपीसी एके कोष्टी, संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

         कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त होने के बाद शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों पर तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाये। परिवार पेंशन के लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। सेवानिवृत्त होने पर अविलम्ब पीपीओ जारी हों। समय सीमा में स्वत्वों का भुगतान सुनिश्चित किया जावे। सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शासकीय सेवकों को पारिवारिक सदस्य की भांति सम्मान दें।

         कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि स्कूल समय पर खुलें और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति हो। पाठ्यपुस्तकों एवं यूनिफार्म का वितरण समय पर हो, स्कूल की साफ- सफाई एवं बैठक व्यवस्था पर ध्यान दें। कार्यालयीन अनुशासन बनाकर रखें। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित नहीं रहें। क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान के प्रकरणों का समय पर निराकरण हो। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी जांच करायें। सीएम हेल्पलाइन की 100 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। यदि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत 15 दिन तक अनअटेंड रहती है, तो संबंधित के विरूद्ध 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। संकुल प्राचार्य स्कूल एवं छात्रावास की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें।  पात्रता के आधार पर बच्चों के माता- पिता के आयुष्मान कार्ड बनवायें।

         बैठक में स्कूल प्राचार्यों ने अपने भ्रमण संबंधी जानकारी का ब्यौरा दिया।