नरसिंहपुर: कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
नरसिंहपुर. कलेक्टर रोहित सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित की जा रही बोर्ड परीक्षा के केन्द्रों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने 10 वीं की परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनायें दी।
श्री सिंह पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचे। उन्होंने उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि 82 में से एक परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित है। उन्होंने अनुपस्थिति का कारण पूछा।
इसके बाद कलेक्टर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के परीक्षा केन्द्र में पहुंचे और परीक्षा की व्यवस्थायें देखी। इस केन्द्र में दर्ज 374 परीक्षार्थियों में से 370 मौजूद थे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।