कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा को किया रवाना
नरसिंहपुर. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सुरक्षित भारत के अंतर्गत सड़क सुरक्षा मोटर साइकल रैली मंगलवार को सुभाष पार्क चौराहे से प्रारंभ हुई, जो ब्रम्हाकुमारी आश्रम में जाकर समाप्त हुई। इस रैली को कलेक्टर रोहित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जिला संचालिता राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी कुसुम जी के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा, अन्य अधिकारी व ब्रम्हकुमारी आश्रम से जुड़े सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में भारत की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ब्रम्हाकुमारी संस्थान द्वारा जो आयोजन किया गया, वह बहुत सराहनीय है। युवाओं एवं जनमानस में इसका एक अच्छा संदेश जायेगा, जिससे युवा एवं नागरिक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। सड़क सुरक्षा के नियमों का अनिवार्यत: पालन करें।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्पीड, सेफ्टी एवं स्पीरीचुअलिटी का संबंध, सुरक्षा सुरक्षा के लिए जागृति, सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी का बोध कराना है। साथ ही सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, व्यसन मुक्ति, तनाव मुक्त यात्रा एवं मन के ट्रेफिक को नियंत्रित करना है।