Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सालीचौका में बिजली प्रभारी को हटाने के निर्देश, जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें

नरसिंहपुर. प्रोजेक्ट निदान के तहत जिले की नगर परिषद सालीचौका में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर रोहित सिंह शुक्रवार को पहुंचे। उन्होंने यहां नागरिकों से रूबरू चर्चा की और उनकी समस्यायें व कठिनाईयां जानी। शिविर में विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया।

शिविर में सालीचौका के 15 वार्डों के 98 आवेदन प्राप्त हुये। सालीचौका के 15 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 49, साफ- सफाई के 8, स्ट्रीट लाइट के 6, अतिक्रमण का एक, बीपीएल कार्ड के 4, पेंशन के दो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 4, सार्वजनिक शौचालय का एक, हैंडपंप सुधार के तीन, पट्टा के दो, रोड/ नाली निर्माण के 17 एवं ऋण का एक आवेदन प्राप्त हुआ। इस तरह 98 आवेदन प्राप्त हुये।

इनमें से विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में 4 आवेदकों के प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों में स्वीकृति दी गई। शिविर के दौरान 16 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर आवेदकों को प्रदान किये गये।

सीएमओ को नोटिस देने के निर्देश

आवेदकों द्वारा श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा शहर में स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से बंद होने पर बिजली प्रभारी को हटाने को कहा।

वार्डवार समस्याओं की समीक्षा

कलेक्टर ने नगर परिषद सालीचौका की वार्डवार समस्याओं की समीक्षा की और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

सालीचौका के वार्ड क्रमांक एक में हैंडपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हैंडपंप सुधरवाने के निर्देश दिये। वार्ड क्रमांक एक में प्राप्त 7 आवेदनों में से 4 प्रधानमंत्री आवास के आवेदन आये। वार्ड क्रमांक दो में भी प्रधानमंत्री आवास के आवेदन आये। वार्ड क्रमांक तीन में लोगों ने सार्वजनिक शौचालय की मांग की। वार्ड क्रमांक 4 में प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 आवेदनों में स्वीकृति दी गई। यहां स्ट्रीट लाइट की समस्या लोगों ने बताई। कलेक्टर ने शिविर में प्राप्त आवेदनों में समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।