कलेक्टर एवं एसपी ने रेडियो कांफ्रेंस में दिये अधिकारियों को निर्देश
किसानों 11बजे से सुबह 5 बजे तक डीजल खरीदने की अनुमति
नरसिंहपुर, लॉक डाउन के दौरान 26 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अतिआवश्यक वस्तुएं जैसे फल, सब्जी, किराना आदि की खरीददारी के लिए दुकानों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था निर्मित न हो इसके लिए बुधवार की शाम को करेली प्रवास के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी राजेश तिवारी ने शहर की दुकानों की व्यवस्था देखी। उन्होंने दुकान संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों द्वारा खरीददारी के समय एक दूसरे के बीच लगभग 6 फीट की दूरी हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इसके लिए जगह चिन्हिंत कर ली जाये। चूना या रस्सी के द्वारा इसे किया जा सकता है। सामग्री खरीदने के पूर्व ग्राहक अपने हाथ अच्छी तरह धोएं यह भी सुनिश्चित करें।
करेली थाने में उक्त सभी आशय के निर्देश वायरलेस रेडियो के माध्यम से कलेक्टर एवं एसपी ने संबंधित थानों के अधिकारियों, सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि खरीददारी करने के दौरान किसी भी प्रकार की भीड़- भाड़ न हो, पेट्रोल पम्प पर इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सभी संबंधित अपने- अपने क्षेत्रों में यह मुनादी कराये कि किसानों को आगामी आदेश तक हर दिन निर्धारित समय रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक डीजल खरीदने की अनुमति होगी। इसके अलावा कुछ दिनों में अतिआवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी करने पर विचार किया जा रहा है। सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों के व्यापारियों, विक्रेताओं से इस संबंध में चर्चा करें।