Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सभी ट्रेन रूकेगीं एक नंबर प्लेटफार्म पर, आने-जाने के लिये होगें अलग-अलग गेट


कलेक्टर  दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को नरसिंहपुर में रेलवे का निरीक्षण किया। उन्होंने एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि आने एवं जाने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफार्म नम्बर एक पर ही रूकेंगी एवं रवाना होंगी। उन्होंने यात्रियों के आने एवं जाने के लिए अलग- अलग गेट रखने के निर्देश दिये। महिला एवं पुरूष यात्री के लिए अलग- अलग कतार रहेंगी। आने वाले सभी यात्रियों का परीक्षण मेडिकल टीम करेगी। मेडिकल टीम के परीक्षण के आधार पर उन्हें क्वारेंटाईन किया जायेगा। श्री सक्सेना ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन परिसर में टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ट्रेन आने के पहले और बाद में सेनेटाइज कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बेरिकेडिंग कराने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ईईपीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये। यहां यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी रहेगी। इस संबंध में भी कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिये।