Khabar Live 24 – Hindi News Portal

1892 में निर्मित हाट बाजार पहुंचे कलेक्टर, किया निरीक्षण

नरसिंहपुर।  कलेक्टर वेद प्रकाश गुरूवार को नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम डांगीढाना पहुंचे। उन्होंने यहां हाट बाजार का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की समझाइश भी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे मास्क जरूर पहनें। साबुन पानी से बार- बार हाथ धोयें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के लक्षण दिखें, तो वे तुरंत फीवर क्लीनिक जाकर अपनी जांच करायें। अस्पताल जाने में देरी करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि गहन रूप से प्रभावित शहरों से यह अनुभव सामने आया है। इस कारण से लोग सतर्क रहें और गाइड लाइन का पालन करें।

कलेक्टर ने हाट बाजार में टीन शेड की व्यवस्था कराने और स्वच्छता परिसर के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने डांगीढाना के हाट बाजार के समीप बगीचा विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने हाट बाजार के पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया।

उल्लेखनीय है कि डांगीढाना का हाट बाजार बहुत प्राचीन है, इसका निर्माण वर्ष 1892 में किया गया था।

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर  मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।