नरसिंहपुर: मुंह उठाकर बैठकों में पहुंच जाते हैं विभाग प्रमुख, कलेक्टर ने पकड़ी नब्ज, बोले-बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं

0
Narsinghpur. मंगलवार को कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित पत्रों सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर त्वरित कार्रवाई  करने के निर्देश दिए। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत कोविड से मृत हुए शासकीय सेवकों के अनुकंपा नियुक्ति के प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करवाएं। सभी प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि गाडरवारा में आयोजित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में स्थानीय प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। इस दौरान उन्होंने मूंग खरीदी प्रगति की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन के दौरान उपज गीली एवं खराब न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शासन के निर्देशानुसार विभिन्न् गतिविधियों के लिए जो समय सीमा निर्धारित है, उसमें तेजी से कार्य किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat