कलेक्टर-एसपी नहीं होंगे कोरन्टाइन, पंकज मिश्रा की हो चुकी है जांच-सवाल पर दिया जवाब
कोरन्टाइन के नियमों की जानकारी दी
नरसिंहपुर। कोरन्टाइन को लेकर जिले में उठ कथित सवालों का शनिवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बेबाकी से जवाब दिया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो सन्देश में कलेक्टर ने दो टूक कहा कि कहाँ-कितने लोग कोरन्टाइन होंगे ये फैसला जांच रिपोर्ट पर होगा। इस बारे चिकित्सक की रिपोर्ट सर्वोपरि है। वहीं पुरस्कार वितरण के दौरान तेंदूखेड़ा तहसीलदार पंकज मिश्रा की मौजूदगी पर कतिपय लोगों द्वारा खड़े किए जा रहे सवाल पर जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि न वे न ही एसपी कोरन्टाइन हो रहे हैं। उन्होंने साफ़ कर दिया कि पंकज मिश्रा कोरोना संक्रमित सीएसपी रोहित केशवानी या जावेद खान से किसी भी रूप में संपर्क में नहीं आये थे। उनकी मेडिकल जांच कराई जा चुकी है। किसी भी तरह से वे संक्रमित नहीं मिले हैं। इसी तरह पनागर चेकपोस्ट पर गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार समेत 20 लोगों को कोरन्टाइन करने की तुलना मदनपुर चेकपोस्ट से करने के जवाब में कलेक्टर ने कहा कि, कौन कोरन्टाइन होगा, कौन नहीं इसका फैसला डॉक्टर्स की जांच रिपोर्ट तय करेगी। कहीं 20 कोरन्टाइन हुए हैं तो इसका मतलब ये नहीं की अन्य जगह भी इतने ही या इससे अधिक लोगों को कोरन्टाइन किया जाएगा।