Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कलेक्टर दीपक सक्सेना का भोपाल तबादला, उनकी जगह श्री वेदप्रकाश आएंगे

कलेक्टर दीपक सक्सेना

नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना का भोपाल वल्लभभवन स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह श्री वेदप्रकाश नए जिला कलेक्टर होंगे। इस आशय के निर्देश शनिवार रात करीब 8 बजे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में देश का पहला सबसे लंबा लॉकडाउन लगाने का श्रेय जिला दंडाधिकारी के रूप में कलेक्टर दीपक सक्सेना को जाता है। श्री सक्सेना के तबादले की खबर लगने पर लोगों को सहसा भरोसा नहीं हुआ। खबर लाइव से चर्चा करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने स्थानांतरण की पुष्टि की है।

लोगों के दिल में छोड़ी अमिट छाप
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने संयमित व्यवहार, मृदुभाषिता और रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करने की छवि के कारण नरसिंहपुर के लोगों में अमिट छाप छोड़ी है। श्री सक्सेना ने जिले में कई साहसिक निर्णय लिए हैं, जिनके लिए उन्हें आमलोगों के अलावा उनके विरोधी में हमेशा याद रखेंगे। सबसे पहला अविस्मरणीय कार्य कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने देश में पहली बार सबसे लंबा लॉकडाउन लगाने का निणर््ाय श्री सक्सेना ने ही एसपी डॉ. गुरुकरण के साथ मिलकर लिया था। ये निर्णय हर किसी के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि इस फैसले के वक्त तक जिले में कोई भी संक्रमित सामने नहीं आया था।


श्रमिकों को बस से सीमापार छोड़ने का निर्णय लेने वाले पहले कलेक्टर: कोरोना संक्रमणकाल में पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के जिले में प्रवेश के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना का मानवीय रूप भी लोगों को देखने मिला था। श्री सक्सेना प्रदेश के पहले ऐसे कलेक्टर थे, जिन्होंने सबसे पहले इन प्रवासी मजदूरों को नरसिंहपुर जिले की सीमा से बाहर छुड़वाने व उनका सफर कुछ हद तक आसान करने के लिए बस की व्यवस्था की थी। इसे बाद में अन्य जिला कलेक्टरों ने भी अपनाया था।