Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा व करेली का किया कलेक्टर ने औचक निरीक्षण

नरसिंहपुर।    शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली का कलेक्टर  वेद प्रकाश ने औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। गाडरवारा में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर में साफ- सफाई व्यवस्था अच्छी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। अस्पताल भवन में सीपेज वाले स्थानों को दुरूस्त किया जावे। भवन की पुताई हो और टूटी टाईल्स को सुधारा जावे। शौचालय की मरम्मत की जाये।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नेत्र विभाग, डेंटल एवं वैक्सीनेशन कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने यहां आवश्यक दवाईयों के उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ गाडरवारा को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के आसपास तीन दिन के भीतर समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित की जावे। मरीजों को पीने का शुद्ध फिल्टर युक्त पानी उपलब्ध हो, इसके लिए फिल्ट्रिंग केपेसिटी बढ़ाई जाये। किचन का रिनोवेशन अच्छी तरह से कराया जावे। कलेक्टर ने ड्रेनेज सिस्टम की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश ईईपीडब्ल्यूडी को दिये। उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप की भूमि का समतलीकरण कराने के निर्देश दिये, ताकि पानी का जमाव नहीं हो और पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो सके।
करेली में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यदि खिड़की, दरवाजे, कुर्सियों और अन्य सामग्री को बदले जाने या मरम्मत करने की आवश्यकता है, तो इसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, एसडीएम   राजेश शाह, एसडीओपी  सीताराम यादव, नायब तहसीलदार  दिव्यांशु नामदेव, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, डॉ. एपी सिंह और अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।