कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

0

नरसिंहपुर। नवागत कलेक्टर  वेदप्रकाश शर्मा ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अन्य मरीजों से संबंधित व्यवस्थायें और आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सामान्य बीमारी के मरीजों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था, पोस्ट नटल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, काम्पलेक्स, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, फीमेल मेडिकल वार्ड आदि का मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन में ओपीडी में मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। ओपीडी के दौरान भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मरीज व उसके परिजन मास्क का इस्तेमाल करे उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिले में आने वाले सर्दी खांसी, बुखार के मरीजो की जाँच अलग से ओ.पी.डी. में की जा रही है।
एमडी डॉ. अमित चौकसे से उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोविड- 19 की इस अवधि में क्या चुनौतियां आई, इसकी भी जानकारी ली। डॉ. चौकसे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सीमित संसाधनों में अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना संक्रमण काल में नॉन कोविड मरीजों पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा। सिविल सर्जन कार्यालय में उन्होंने एमपी हेल्थ रिस्पांस पोर्टल पर जिले के कोविड मरीजों के डाटा फीडिंग की जानकारी ली। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि 30 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं। रोजाना जो जानकारी वांछित है, उसे यूजर आईडी के माध्यम से फीड भी की जा रही है। क्विक रिस्पांस टीम, सर्वे दल द्वारा सारी जानकारियां अपडेट की जाती हैं। कलेक्टर श्री वेदप्रकाश जिला चिकित्सालय की तैयारियों से संतुष्ट होते हुये सभी को बधाई भी दी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव, एसडीएम  महेश कुमार बमनहा, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, डॉ. रिपुदमन सिंह, अन्य अधिकारी, चिकित्सक और जिला अस्पताल का अमला मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat