नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सेंट्रल पैथोलॉजी लैब में स्थापित हो रही मशीनें( उपकरण) की प्रगति के बारे में जानकारी ली। ब्लड बैंक में ब्लड स्टाक की जानकारी लेते हुये ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू का भी निरीक्षण इस दौरान उन्होंने किया। उन्होंने आईसीयू के पीछे गार्डन बनाने के लिए भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा ट्रामा सेंटर से मंदिर तक सड़क निर्माण करने के भी निर्देश निरीक्षण के दौरान दिये। जिला चिकित्सालय के ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के भी निर्देश उन्होंने दिये। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संतोष प्रकट किया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. धीरज यादव, डॉ. राकेश सागरिया, सुपरवाईजर शरद ठाकुर मौजूद थे।