मप्र शासन की सनसनीखेज रिपेार्ट: नरसिंहपुर जिले में 20 जून तक मिल सकते हैं 2568 कोरोना संक्रमित!
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी
नरसिंहपुर। पिछले करीब पौने दो माह से जिले में जारी लॉकडाउन में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज भले न मिला हो लेकिन 20 जून तक यहां 2568 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ सकते हैं। ये सनसनीखेज चौंकाने वाली रिपोर्ट मप्र शासन ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। इसकी जानकारी बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खबरलाइव 24 को बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें बताया गया है कि मई और जून माह में सर्वाधिक 2587 कोरोना संक्रमित मरीज नरसिंहपुर जिले में मिल सकते हैं। हालांकि इस रिपोर्ट का पैमाना क्या है, इसके बारे में जिला प्रशासन को कुछ भी नहीं पता है। यह जानकारी जब आपदा समूह की बैठक में बुधवार दोपहर जनप्रतिनिधियों को दी गई तो उनके लिए भी ये चौंकाने वाली रही। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार चूंकि नरसिंहपुर जिला छह संक्रमित जिलों से घिरा हुआ है, और सीमाओं से घुसपैठ समेत मजदूरों का बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है, इसी कारण मप्र सरकार की गोपनीय रिपोर्ट में ये आंकड़ा सामने आया है।
कैसे हो गई गिनती-इस पर संदेह
अमूमन किसी भी तरह की संख्यात्मक जांच के पैमाने में करीब या लगभग लगाकर संख्या का प्राक्कलन किया जाता है। जैसे करीब दो हजार, करीब ढाई हजार या करीब तीन हजार। लेकिन हैरत की बात ये है कि नरसिंहपुर जिले में जब कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं है ऐसे में किस आधार पर मप्र शासन द्वारा सटीक 2568 का आंकड़ा जारी किया गया है, ये संदेहास्पद के साथ-साथ लोगों के लिए चौंकाने वाला फिगर भी है।
तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश
वहीं बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में शामिल सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, विधायक सुनीता पटेल, विधायक संजय शर्मा ने सर्वसम्मति से 3 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति दी है। इसका प्रस्ताव सर्वसम्मति से मप्र शासन को भेजा गया है। बैठके में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण, अपर कलेक्टर मनोज कुमार सिंह, एएसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव आदि मौजूद थे।
घबराने की जरूरत नहीं: कलेक्टर
आज दिनांक 13 मई 2020 को ज़िला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में आगामी माह में कोरोना के संभावित प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुये उससे निपटने की रणनीति का प्रस्तुतीकरण किया गया। शासन द्वारा जून 2020 में संभावित कोरोना प्रकरणों की संख्या 2568 आकलित करते हुये रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये हैं। यह संख्या संभवतः ज़िले में जनसंख्या के विस्तार के आधार पर आकलित की गई है। सामान्य तौर भविष्य की विपदा से निपटने के लिये सबसे बुरी स्थिति की परिकल्पना कर रणनीति तैयार की जाती है। तदानुसार ही नरसिंहपुर में रणनीति तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण माननीय जन प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। इस आँकड़े से घबराने अथवा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। यह केवल प्रशासनिक क़वायद का एक हिस्सा है।
Excellent