नरसिंहपुर। ड्राईवर, कंडेक्टर एण्ड हेल्पर वेलफेयर एसोशियन जिला नरसिंहपुर के निजी बस चालक-परिचालक एवं क्लीनरो ने विगत दिवस अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर नरसिंहपुर एवं विधायक जालम सिंह पटैल के नाम सौंपा। जिसमें उन्होनें उल्लेखित किया है कि कोविड 19 के कारण विगत 03 माह से कोई कार्य न होने के कारण निजी बसो के चालक-परिचालक एवं क्लीनर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं।
चालक-परिचालक एवं क्लीनर अपंजीकृत रूप से दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करते हैं। उन्होनें मांग की है कि इस संकट की स्थिति को देखते हुए समस्त निजी चालक-परिचालक एवं क्लीनरो को पंजीकृत कर बी.पी.एल श्रेणी के तहत निरंतर राशन सामग्री प्रदान की जावे एवं श्रमिक कार्ड बनाये जाये, कोविड 19 के कारण अपने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करने में असमर्थ है अत: बच्चो की चाहे वो निजी संस्था या सरकारी संस्था में शिक्षारत हैं स्कूल, कॉलेज की फीस माफ की जावे, सभी चालक-परिचालको के लायसेंस को आगामी 03 वर्ष के लिये नवीनीकृत किया जाये क्योकि जब हमारे पास अभी भोजन तक की व्यवस्था नहीं है तो नवीनीकरण की फीस कहॉ से भरेगे, त्वरित सहायता के रूप में शासन द्वारा 7500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाये।
ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया है कि अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा या निजी स्तर पर उन्हें किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है। इस विपदाकाल में उनकी मांगो पर शीघ्र ध्यान देकर कार्यवाही किये जाने का आग्रह ज्ञापन में किया गया है।
https://www.khabarlive24.in/icicic-bank-news…t-administration/